जीआईसी भुजान में रोपे गए विभिन्न प्रजाति के पौधे
एसडीआरएफ की टीम ने भी चलाया अभियान
गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में बॉर्डर पर तैनात पुलिस प्रशासन की टीम ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ में पौधरोपण अभियान चलाया। जीआइसी परिसर में विभिन्न प्रजाति के तीस से ज्यादा पौधे रोपे गए।
कोरोनो संक्रमण की रोकथाम को भुजान बैरियर पर तैनात एसआई निखिलेश बिष्ट के नेतृत्व में जीआईसी परिसर में आंवला, उतीस, क्वैराल, बेतन,तिमूर के करीब तीस से ज्यादा पौधे रोपे गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक बिष्ट ने रोपित पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया। कहा की पर्यावरण संरक्षण को पौधरोपण करना आवश्यक है यह सबकी जिम्मेदारी है धरा को पौधरोपण से ही हरा-भरा किया जा सकता है। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक भुजान गिरीश कुमार, सरपंच राम सिंह, रितिक तिवारी, कमलेश उप्रेती, चंद्रशेखर उपाध्याय, हिमांशु सिंह आदि मौजूद रहे। इधर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर एसडीआरएफ की टीम ने पौधरोपण किया। जिसमें एसआई चंदन सिंह भंडारी, दीपचंद सती, कैलाश राम, सुरेंद्र कुमार, सूरज सिंह, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।