◾गंदगी निस्तारण को गंभीरता से उठाने होंगे कदम
◾कोरोना से बचाओ को जन जागरूकता अभियान जरूरी
◾ स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीएचसी में हुई गोष्ठी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कायाकल्प कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार प्रसार को तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। क्षेत्र को स्वच्छ, साफ सुथरा बनाए रखने तथा सड़क, गलियों व फुटपाथ के गंदगी से मुक्त रखने का आह्वान किया गया। कोरोना से बचाव को जागरुकता अभियान पर जोर दिया गया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के सभागार में चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत की अगुवाई में हुई गोष्ठी में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र करने, नदियो को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने, घरों से निकलने वाले कूड़े को कम करना तथा जैविक कूड़े को खाद बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। खुले में शौच पर प्रतिबंध तथा विभिन्न बीमारियों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने कहा कि कोरोना के नियमों का गंभीरता से पालन करना होगा तथा गांव-गांव प्रचार-प्रसार तेज किया जाएगा। लोगों को जागरूक कर कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाएगी। कहा कि क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने में सभी को अहम भागीदारी निभानी होगी। बताया कि गंदगी दूर कर विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। वक्ताओं ने क्षेत्र हित में मिलजुल कर प्रयास का भरोसा दिलाया। इस दौरान डा. योगेश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट मदन मोहन कैडा़, सूरज मेहता, हरदयाल सिंह, सादिक अली, मदन गिरी, प्रमोद भट्ट, वीरेंद्र सिंह, गोधन सिंह, कुंदन सिंह, चंदन सिंह, संजय सिंह बिष्ट, फिरोज अहमद, दयाल सिंह, दलीप सिंह, रघुवर दत्त आदि मौजूद रहे।