◾ प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना बना मजबूरी
◾ संबंधित विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप
◾कई बार सूचना दिए जाने के बावजूद नहीं किया जा रहा व्यवस्था में सुधार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सिरसा व मर्नसा क्षेत्र में पेयजल संकट सिर चढ़कर बोल रहा है। अव्यवस्था से परेशान लोगों में भारी नाराजगी है। आरोप लगाया है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा। परेशान ग्रामीणों ने जल्द पेयजल व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
गांवों में पेयजल संकट से हाहाकार मचा हुआ है। दूरदराज से सिर पर पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। गांवों के लोग बूंद बूंद पानी को परेशान है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार उपेक्षा की जा रही है। हाईवे पर स्थित सिरसा तथा मर्नसा क्षेत्र में पेयजल संकट से क्षेत्रवासी परेशान है। ग्रामीणों के अनुसार पीने के पानी को दूरदराज प्राकृतिक जल स्रोतों की ओर रुख करना पड़ रहा है जबकि गांव में हो रहे निर्माण कार्यों के लिए कोसी नदी से घोड़े खच्चरो में पानी के कनस्तर रख गांव तक पहुंचाए जा रहे हैं जिसमें काफी पैसा खर्च हो रहा है। लगातार उपेक्षा किए जाने से ग्रामीणों में संबंधित विभाग के खिलाफ भारी नाराजगी है। चेताया है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार न हुआ तो गांव के लोग एकजुट हो संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।