= जल्द मलवा हटाए जाने की उठाई मांग
= उपेक्षा पर किया आंदोलन का ऐलान
(((हरीश कुमार/महेंद्र कनवाल/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
लोहाली थुआब्लाक मोटर मार्ग निर्माण से मलवा गांव के रास्ते में फेंके जाने से ग्रामीण रास्ते बंद हो गए जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। स्कूली बच्चे भी आवाजाही में परेशान है। ग्रामीणों ने पैदल रास्तों की साफ सफाई कराए जाने की मांग उठाई है।
निर्माणाधीन लोहाली, थुआब्लाक मोटर मार्ग पर जहां लगातार गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं वहीं गांवो को जाने वाले रास्तों में मलवा फेंके जाने से ग्रामीण आवाजाही में दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है। काशी पोखर से ताडी़खेत को जोड़ने वाला पैदल मार्ग पूर्ण रुप से बंद हो चुका है। जिस कारण स्कूली बच्चे व ग्रामीण आवाजाही में दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है। कई बार गांव के पैदल रास्तो को खुलवाए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। मनमानी लगातार जारी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पैदल रास्तों पर डाले गए मलबे को तत्काल नहीं हटाया गया तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।