= सत्तर परिवार परेशान,गांव की योजना ध्वस्त
= ग्राम प्रधान ने उठाई समुचित पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग
= उपेक्षा पर दी आंदोलन की चेतावनी

(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

सुयालबाडी़ गांव के वासिदे पेयजल संकट से परेशान है।जल संस्थान रोजाना कुछ घंटे पेयजल उपलब्ध करा रहा है पर वह भी नाकाफि साबित हो रहा है। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल व ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ बाजार व गांव के वासिदे पेयजल संकट से जूझ रहे है। गांव को पानी की आपूर्ति को बनी ग्राम पंचायत की कासिमगाढ़ पेयजल योजना ध्वस्त है।जल संस्थान अन्य योजना से गांव के करीब सत्तर से ज्यादा परीवारों को पेयजल उपलब्ध करा है। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल के अनुसार जल संस्थान से रोजाना महज दो ढाई घंटे ही पेयजल उपलब्ध हो रहा है जो नाकाफि सत्तर परिवारो के लिए नाकाफि साबित हो रहा है।मजबूरी में गांव के लोग दूरदराज से सिर पर पानी ढो रहे है।ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने कासिमगाढ़ पेयजल योजना को दुरुस्त करने के साथ ही जल संस्थान से भी समुचित पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है।दो टूक चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर सड़क पर उतर आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।