= सप्ताहभर से चरमरा गई पेयजल आपूर्ति
= ग्रामीणों ने लगाई तत्काल व्यवस्था में सुधार की गुहार

(((हरीश चंद्र/फिरोज अहमद/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के मझेडा़ ग्राम पंचायत के तोक सूरीफार्म में पिछले सप्ताह भर से पानी को हाहाकार मचा हुआ है। गांव के लोग बारिश में भी हैंडपंप से पानी ढोने को मजबूर है। ग्रामीणों ने तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
मझेडा़ ग्राम पंचायत के तोक सूर्यफार्म के ग्रामीण पिछले सप्ताह भर से बूंदबूंद पानी को तरस रहे हैं। आरोप है कि विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। बारिश में भी हैंडपंप से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। छोटे-छोटे बच्चे भी पेयजल की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। हैंडपंप के साथ प्राकृतिक जल स्रोत से भी ग्रामीण पानी ढोने को मजबूर है। ग्रामीणों के अनुसार विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। सप्ताह भर से गांव के गांव के करीब पंद्रह से ज्यादा परिवार परेशान हैं। बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों ने तत्काल पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।