◾ कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
◾ ज्योग्याडी़ ग्राम पंचायत में भी आए दिन चरमरा जा रही आपूर्ति
◾ ग्रीष्मकाल में संकट बढ़ने का जताया अंदेशा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में पेयजल संकट बढ़ता ही जा रहा है। ज्योग्याडी़ ग्राम पंचायत में आए दिन पेयजल आपूर्ति चरमराने ने ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्राम पंचायत के फल्याडी़ तोक के वासिंदे पिछले दो वर्षों से पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठा रहे हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्राम प्रधान ने व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
लगातार पेयजल संकट से जूझ रहे गांवों के वासिदों को अब पारा चढ़ने के साथ ही भविष्य की चिंता भी सताने लगी है। बेतालघाट ब्लॉक के ज्योग्याडी़ ग्राम पंचायत के सौ से भी ज्यादा परिवार आए दिन पेयजल आपूर्ति चरमराने से परेशान हैं। संकट बढ़ने पर दूरदराज से सिर पर पानी ढोकर घर तक पहुंचाना मजबूरी बन चुका है। गांव के समीपवर्ती तोक फल्याडी़ तोक में हालात और विकट है। तोक में रहने वाले दस से ज्यादा परिवार बीते दो वर्ष पूर्व आई आपदा के बाद से ही पेयजल संकट झेल रहे है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम प्रधान शीला देवी ने आरोप लगाया है की बिल तो वसूले जा रहे हैं पर समुचित पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है। गर्मी में संकट गहराने का अंदेशा भी बढ़ता जा रहा है। चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।