🔳शाम होते ही आबादी के नजदीक तक पहुंच रहा गुलदार
🔳बढेरी क्षेत्र में गौशाला के अंदर घुसकर मार डाला गोवंशीय पशु
🔳लंबे समय तक शांत रहने के फिर सक्रिय हुआ गुलदार
🔳क्षेत्रवासियों ने गांव के नजदीक पिंजरा लगाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लंबे समय तक शांत रहने के बाद अब एक बार फिर गुलदार ने भुजान- बेतालघाट मोटर मार्ग पर आवाजाही तेज कर दी है। खैरनी गांव में दिन ढलने के साथ ही गुलदार के आबादी के नजदीक तक पहुंचने से गांव के बाशिंदे दहशत में हैं। ग्रामीणों ने गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है।
भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर गुलदार ने एक बार फिर धमक तेज कर दी है। पूर्व में दहशत का पर्याय बन चुके गुलदार के शांत रहने से थापली व खैरनी गांव के बाशिंदों ने राहत की सांस ली थी पर अब एक बार फिर गुलदार की घुसपैठ तेज होने से ग्रामीण खौफजदा हैं। बीते रोज गुलदार ने बढेरी क्षेत्र में गौशाला के अंदर घुसकर गौवंशीय पशु को ढेर कर डाला। एकाएक गुलदार की आवाजाही बढ़ने से गांवों के बाशिंदे दहशत में आ गया है। स्कूली बच्चों पर भी खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय नारायण सिंह के अनुसार शाम होते ही गुलदार आबादी के नजदीक तक पहुंच जा रहा है। दहशत के कारण गांव के बाशिंदे घरों में कैद हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने गुलदार के आंतक से निजात दिलाने को गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।