= पानी न मिलने के बावजूद कर रहे बिल भुगतान
= अधिशासी अभियंता को भेज उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक के सूदूर काशीपोखरा गांव में पेयजल संकट से परेशान गांव के वासिंदो का पारा सांतवे आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर गुबार निकाला। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेज व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
काशीपोखरा गांव में लगभग पैतीस से ज्यादा परिवारों को पंपिंग पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है की योजना से वर्ष भर में दो या तीन दिन ही पानी की आपूर्ति होती है। पानी की आपूर्ति न होने के बावजूद संबधित विभाग बिल भेज रहा है मजबूरी में गांव के लोग बिल का भुगतान भी करते है। कई बार मौखिक व लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद संबंधित विभाग ध्यान नही दे रहा। सूदूर गांव होने के कारण विभागीय अधिकारी गांव की उपेक्षा पर आमादा है। गांव के लोगो ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेज व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। चेताया है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नही किया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा। ज्ञापन में ललित प्रसाद पुष्कर चंद्र ललित मोहन,रमेश चंद्र,नारायण राम,दया सागर,विनोद कुमार,गोंविद लाल आदि के हस्ताक्षर है।