= प्राकृतिक जल स्रोत सूखने से खड़ी हुई समस्या
= व्यवस्था चरमराने से ग्रामीण परेशान
= नदी का पानी पीना बना मजबूरी
(((हरीश चंद्र/कुबेर सिंह जीना/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है।परेशान ग्रामीणों कोसी नदी का पानी पीने को मजबूर है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
घंघरेठी गांव के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों को चडूयूला क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पेयजल आपूर्ति की जाती है पर पेयजल स्रोत के सुखने से गांव की पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। करीब डेढ़ सौ से ज्यादा परिवार प्रभावित हो गए हैं। ग्राम प्रधान कुंदन सिंह नेगी के अनुसार गांव के लोगों को समुचित पानी नहीं मिल पा रहा प्राकृतिक जल स्रोत लगातार सूखता जा रहा है जिस कारण समस्या उत्पन्न हुई है। समुचित पानी न मिलने से ग्रामीण कोसी नदी की ओर रुख कर रहे हैं। कोसी नदी का पानी पीना ही मजबूरी बन चुका है। मवेशियों को भी नदी का पानी पिलाया जा रहा है पेयजल व्यवस्था चरमराने से ग्रामीण भी परेशान है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की है। अपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी दी है।