🔳गांव के रास्ते पर लगे विद्युत पोल के जर्जर होने से बढ़ रहा खतरा
🔳जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर स्कूली नौनिहाल
🔳झाड़ियों से घिरे मोटर मार्ग पर भी आवाजाही हुई खतरनाक

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के सूदूर छियोडी़ गांव में जर्जर हालत में पहुंच चुके विद्युत पोल से स्कूली बच्चों व गांव के बाशिंदों पर खतरा बढ़ता जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों ने कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा जताया है। वहीं गांव को जोड़ने वाले मुख्य मोटर मार्ग पर झाड़ियां भी आवाजाही में परेशानी का सबब बन चुकी पर जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है।

सुदूर गांवों में जहां मूलभूत सुविधाओं का अकाल पड़ चुका है वहीं मौजूदा व्यवस्थाएं भी बदहाली का दंश झेल रही है। सड़क पर उगी बड़ी बड़ी झाड़ियां दुर्घटना का सबब बन चुकी है तो वहीं गांव में लगे विद्युत पोलों के जर्जर हालत में पहुंचने से बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है। रामगढ़ ब्लॉक के सूदूर छियोडी़ गांव में आवाजाही को बने मुख्य रास्ते के नजदीक लगे विद्युत पोल से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। निचले हिस्से में पोल गलने लगा है जिससे कभी भी पोल धराशाई भी हो सकता है। पोल से हाइवोल्टेज लाइन गुजर रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही जबकि रास्ते से स्कूली बच्चे व गांव के लोग आवाजाही करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की कई बार पोल बदलने की मांग उठाई जा चुकी है पर सुनवाई नहीं हो रही। उपेक्षा का आलम यह है की अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भी बड़ी बड़ी झाड़ियों का कब्जा हो चुका है। आवाजाही में खतरा बढ़ता ही जा रहा है पर झाड़ियों के निस्तारण को सुध नहीं ली जा रही। स्थानीय बिहारी लाल, दीवान राम, केशव राम, प्रकाश चंद्र, त्रिलोचन, राजेश कुमार आदि ने जर्जर हालत में पहुंच चुके विद्युत पोल बदलने तथा सड़क पर उगी चुकी झाड़ियों के निस्तारण की पुरजोर मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है।