= पुलिस ने बाजपुर निवासी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
= क्रशर के आसपास भी बढ़ाई गई निगरानी
= पुलिस ने तेज की जांच
= क्षेत्रवासियों ने उठाई मामले में कार्रवाई की मांग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के समीप स्थित स्टोन क्रशर पर जबरन कब्जा किए जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध हथियार बरामदगी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं क्रशर पर आवाजाही प्रतिबंधित कर मुख्य गेट को सील कर जांच तेज करने के साथ ही निगरानी बढ़ा दी गई है। शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अवैध तमंचा बरामद होने से क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है।
बेतालघाट ब्लॉक में स्टोन क्रशर संचालिका के एसएसपी को भेजे पत्र तथा हथियारों के दम पर स्टोन क्रशर पर कब्जा करने के आरोप के मामले में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। स्टोन क्रशर से मिले अवैध तमंचा बरामदगी पर बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी प्रकाश कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्टोन क्रशर परिसर के आसपास किसी भी प्रकार की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। बकायदा पुलिस टीम लगातार निगरानी में भी जुटी हुई है। स्टोन क्रशर संचालिका ने आरोप लगाया था कि बाजपुर निवासी कुछ लोगो ने जबरदस्ती स्टोन क्रशर पर हथियारों के दम पर कब्जा कर लिया है। बीते शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने भी थाने में पहुंच मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए पुलिस ने स्टोन क्रशर पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। ऐसा ही नीरज चौहान के अनुसार मामले में जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि शांति भंग ना हो इसके लिए भी विशेष कदम उठाए गए हैं।