= डाकघर में आधार कार्ड न बन पाने से हो रही फजीहत
=जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान
(((हेमंत साह/कमल बधानी/राहुल शर्मा की रिपोर्ट)))
डाकघर में आधार कार्ड सेवा उपलब्ध ना होने से अब क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ रहा है। दो साल से अभी तक एक भी आधार कार्ड न बन पाने से लोग परेशान हैं। लोगों को इधर-उधर दूरदराज रुक करना पड़ रहा है।
पहाडी़ क्षेत्रों के हाल भी अजब गजब है। दरअसल गरमपानी, खैरना, मझेडा़, डोबा, सीम, सिल्टोना, लोहाली, कैंची, धनियाकोट, सिमलखा समेत दो दर्जन से अधिक गांवो के सैकडो़ ग्रामीणों को लाभ दिलाने के मकसद से लाखो रुपये की कीमत से आधार कार्ड बनाने वाली मशीन दो वर्ष पूर्व स्थापित की गई। उम्मीद जगी की अब आसानी से गांव के लोगो के आधार कार्ड डाकघर में ही तैयार होगे पर ग्रामीणों की उम्मीद को शुरुआत में झटका लग गया। मशीन स्थापित होने के साथ ही दगा दे गई। तकनीकी खराबी होने से मशीन शुरु होने से पहले ही बंद हो गई। हालात यह है कि दो वर्षो में आज तक एक भी आधार कार्ड नही बनाया जा सका है। स्थानीय लोगो ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। क्षेत्रवासियों का आरोप है की डाकघर के बाहर आधार कार्ड बनाने का बोर्ड गांव के लोगो को धोखा दे रहा है। कई किलोमीटर दूर से गांवो के लोग आधार कार्ड बनाने गरमपानी स्थित डाकघर पहुंचते पर उन्हे मशीन खराब होने का हवाला दे दिया जाता है जिस कारण गांवो के लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा मायूसी में वापस लौटना पड़ता है। लोगो ने आधार मशीन को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नही की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।