◼️ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित जलते मकान से निकाला बाहर
◼️ अग्निकांड में जलकर खाक हुआ घर का सामान, आभूषण व नगदी
◼️ पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने उठाई प्रभावित को मुआवजे की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सिरसा ग्राम पंचायत के खीनापानी तोक में ग्रामीण का आवासीय मकान जलकर खाक हो गया। देर रात हुई घटना से गांव में हड़कंप समझ गया। क्षेत्रवासियों ने बामुश्किल मकान के फंसे भवन स्वामी उसकी पत्नी व दो बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निकांड में भवन स्वामी का सबकुछ जलकर खाक हो चुका है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
घटना हाईवे से सटे खीनापानी क्षेत्र की है। गुरुवार मध्य रात्री स्थानीय कुंदन सिंह का मकान आग से धधक उठा। एकाएक उठी आग की लपटे विकराल होती चली गई। घर के अंदर भवन स्वामी उसकी पत्नी व दो बच्चे फंस गए। चीख पुकार सुन तथा आग की लपटे देख आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़। मकान के अंदर से एक एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लगातार धधक रही आग पर काबू करने का प्रयास शुरु किया गया पर आग बेकाबू होती चली गई। देखते ही देखते आग ने घर का सारा सामान जलाकर खाक कर दिया। भवन स्वामी के अनुसार अग्निकांड में घर गृहस्थी का सारा सामान सोना, चांदी, नगदी समेत करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार ने रहने के लिए अपने चाचा के भवन में शरण ली है। ग्राम प्रधान इंदु जीना तथा अन्य ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई की है।