◾ वन विभाग पर लगाया उपेक्षा किए जाने का आरोप
◾ जल्द मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लंबे समय से मांग उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने से वन पंचायत सरपंचों में नाराजगी बढ़ते ही जा रही है। आरोप लगाया है की संरपचो की लगातार उपेक्षा की जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय कार्यक्रमों के बहिष्कार का ऐलान कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मांगों की अनदेखी से वन पंचायत सरपंचो में नाराजगी बढ़ते ही जा रही है। वन पंचायत सरपंचों ने वन विभाग पर उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाया है। ग्राम प्रधानों की तर्ज पर मानदेय उपलब्ध कराने, फायर सीजन में दुर्घटना बीमा तथा वर्ष 2013 – 14 से लीसा रायल्टी भुगतान की मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। वन पंचायत परामर्शदात्री समिति के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश नेगी, चंदन सिंह करायत, गोपाल सिंह, पूरन राणा आदि सरपंचों ने मामले को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। कहा है की लंबे समय से मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है जबकि तमाम कार्यों की जिम्मेदारी सौंप दी जा रही है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि समय रहते मांगे पूरी नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।