= ग्राम प्रधान ने भेजा जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र
= सुलभ शौचालय की बताई दिक्कत
= अतिरिक्त पर्यावरण मित्र की तैनाती की भी उठाई मांग

(((हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

मुख्य बाजार में स्थित सुलभ शौचालय की दयनीय स्थिति पर लोगों का पारा चढ़ गया है। लाखों की लागत से बने सुलभ शौचालय की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र भेज व्यवस्था में सुधार तथा पर्यावरण मित्र की तैनाती की मांग उठाई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को भेजे पत्र में ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने कहा है कि गरमपानी मुख्य बाजार में स्थित सुलभ शौचालय खस्ताहाल हो चुका है। जिस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय व्यवस्था विहीन होने से यात्री भी यहां रुकना पंसद नही कर रहे जिस कारण दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लाखों रुपए की लागत से शौचालय तैयार किया गया पर दिनोंदिन बदहाल होता जा रहा है। ग्राम प्रधान ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग की है। बताया है कि क्षेत्र में तैनात पर्यावरण मित्र का स्वास्थ्य पिछले कई दिनों से खराब है जिस कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत अध्यक्ष से क्षेत्र में अतिरिक्त पर्यावरण मित्र की तैनाती की मांग उठाई है।