गरमपानी : कैंची धाम मंदिर परिसर के मालपुए निर्माण कक्ष के आसपास जमा भारी मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।आसमानी गर्जना के बाद हुई मूसलाधार बारिश से करीब बारह घंटे तक बंद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे को हालांकि यातायात के लिए खोल दिया गया है पर जगह-जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। अब कमजोर हो चुकी पहाड़ी से भी पत्थर जगह-जगह हाईवे पर गिर रहे हैं। संयोगवश कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। एनएच की दो मशीनों से हाईवे की सफाई का काम तेज कर दिया गया है। कई जगह हाईवे पर एक बार में एक ही वाहन निकल पा रहा है। कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली के मुख्य आश्रम में मालपुए निर्माण में भरे मलबे को जेसीबी की मदद से डंपरो में भर फेंकने का काम शुरू कर दिया गया है। पांच से ज्यादा डंपर मलवा फेकने के काम में जुटे हुए हैं। करीब सौ डंपर से ज्यादा मलवा निकाला जा चुका है। वहीं हाईवे से तमाम गांव को जोड़ने वाले हली हरतपा मोटर मार्ग को भी खोलने की कवायद तेज हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार मोटर मार्ग पर आडू से लदे कई वाहन फंसे है।