◾ सुंदरकांड पाठ के बाद लगा भंडारा
◾ आसपास के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब
◾विधायक ने दिया गांव के विकास को हर संभव मदद का भरोसा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान – रिची मोटर मार्ग पर टूनाकोट गांव में स्थित भूमिया मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम से माहौल भक्तिमय हो उठा। भंडारे में आसपास के गांवों से आस्था का सैलाब उमड़ा। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रानीखेत डा. प्रमोद नैनवाल ने गांव के विकास को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

भूमिया मंदिर में तीन लाख रुपये की विधायक निधि से हुए सौन्दर्यीकरण का कार्य पूरा होने के बाद धार्मिक अनुष्ठान हुए। धर्माचार्य तारा दत्त पांडे ने यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। सुंदरकांड पाठ किया गया। भजन कीर्तनो से माहौल भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने गांव के विकास को भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। बाद में भंडारा लगा। भंडारे में आसपास के सुखोली, तिपौला, स्यालीखेत, चापड़, बचोडी़, भुजान, पातली, गरमपानी, खैरना आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र फर्त्याल, सुनील मेहरा, राम सिंह रावत, मुकेश पांडे, रमेश खानायत, कमला देवी, भावना देवी, शीला देवी, कांति देवी आदि मौजूद रहे।