◼️नाजुक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद भेजा हल्द्वानी
◼️बकरी चराने गांव के समीप पहाडी़ पर पहुंची थी महिला
◼️ रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे खुशालकोट गांव की घटना

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे खुशालकोट गांव में बकरी चराने पहाड़ी पर गई महिला पहाडी़ से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
बुधवार को खुशालकोट गांव की लीला देवी रोज की तरह बकरियों को लेकर गांव के समीप स्थित पहाड़ी पर लेकर पहुंची। पहाड़ियों पर घास चर रही बकरियों से एकाएक पत्थर गीरकर महिला को जा लगा। पत्थर लगने से महिला असंतुलित होकर पहाड़ी से गिर गई। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। महिला के स्वजनों को भी सूचना दी। गई गंभीर रूप से घायल महिला को निजी वाहन से स्वजन सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। नाजुक हालत में महिला को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार महिला के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची है। घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।