🔳सेठी धारकोट के छह तोकों में शुरु नहीं हो सका कार्य
🔳अधिकारियों पर फोन तक रिसीव न करने का आरोप
🔳लगातार उपेक्षा किए जाने से चढ़ा पंचायत प्रतिनिधियों का पारा
🔳ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का किया ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना हांफने लगी है। सेठी धारकोट ग्राम पंचायत के तोकों में योजना का न होने से पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। अधिकारियों पर फोन तक न उठाने का आरोप भी लगाया है। ग्राम प्रधान प्रेमा गोस्वामी ने लगातार की जा रही उपेक्षा पर गांवों के बाशिंदों को साथ लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना से गांवों में प्रत्येक घर तक पेयजल आपूर्ति का खाका तैयार किया। उम्मीद थी की योजना से गांवों में पानी का सूखा खत्म हो जाएगा पर आज भी गांवों के लोग बूंद बूंद पानी को मोहताज हो चुके हैं। बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में योजना का बुरा हाल है। कई गांवों में योजना के पाइप बिछाकर कनेक्शन तो कर दिए गए हैं पर नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। वहीं सेठी धारकोट ग्राम पंचायत के खड़किया कोटधारिया, लेहड़ा, चांदपुर, खोला, गधिना आदि तोकों में अब तक कार्य ही शुरु नहीं हो सका है। छह तोकों के लगभग सौ परिवार योजना का इंतजार करते करते मायूस हो चुके हैं। ग्राम प्रधान प्रेमा गोस्वामी व प्रतिनिधि प्रदीप गोस्वामी के अनुसार अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं कर रहे। गांव के बाशिंदे लगातार योजना की मांग उठा रहे हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्राम प्रधान प्रेमा के अनुसार यदि उपेक्षा की गई तो गांव के बाशिंदों को साथ लेकर गांव में ही आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।