🔳मवेशीखोर गुलदार आए दिन मवेशियों का कर रहे शिकार
🔳लगातार नुकसान से बैंकों का ऋण भी नहीं चुका पा रहे पशुपालक
🔳खेतीबाड़ी चौपट होने के बाद अब पशुपालन प्रभावित होने से पशुपालक मायूस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गांवों में खेतीबाड़ी चौपट होने के बाद अब पशुपालन पर भी संकट गहरा गया है। आए दिन गुलदार पशुपालकों के मवेशियों को मार डाल रहे हैं। लगातार नुकसान से पशुपालक चिंतित हैं बावजूद मवेशियों को बचाने के ठोस रणनीति नहीं बनाई जा रही। आय का एकमात्र जरिया पशुपालन से भी अब पशुपालकों का मोहभंग होता जा रहा है।
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में खेतीबाड़ी पर पहले ही संकट मंडरा रहा है। उपज चौपट होने से किसान चिंतित हैं वहीं अब पशुपालकों को भी लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में मवेशीखोर गुलदार आए दिन मवेशियों को निवाला बना रहे हैं। कभी इस गांव तो कभी उस गांव गुलदार बकरियों व गोवंशीय पशुओं को निवाला बना दे रहे हैं। ग्रामीण बैंकों से ऋण लेकर पशुपालन में जुटते हैं पर गुलदार के मवेशियों को शिकार बनाए जाने से पशुपालक बैंकों से लिए गए ऋण की अदायगी भी नहीं कर पा रहे है। लगातार नुकसान होने से मायूस पशुपालकों का अब पशुपालन से भी मोहभंग होता जा रहा है। पशुपालक दयाल सिंह, मोहन सिंह, हीरा सिंह, गणेश आदि ने गुलदार से मवेशियों को बचाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।