= धारी गांव में बना पंचायत घर बदहाल
= कई बार सुधार को उठी आवाज पर कोई सुनवाई नही

(((पंकज भट्ट/अंकित सुयाल/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक के धारी गांव में बना पंचायत घर बदहाल हालत में पहुंच चुका है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं। पंचायत घर की बदहाल स्थिति सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल रही है। ग्रामीणों ने पंचायत घर तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।

सरकार व उसके नुमाइंदे चीख चीख कर गांवों में विकास योजनाएं पहुंचाने का डंका पीट रहे है पर स्थिति एकदम उलट है। बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव में विकास की पहली सीढ़ी कहा जाने वाला पंचायत घर ही बदहाल स्थिति में है। छत टूटने के कगार पर है वही दरवाजे खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। पंचायत घर में ही विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाता है पर बदहाल स्थिति में पहुंच चुके पंचायत घर की स्थिति सरकार व उसके नुमाइंदों की कार्यशैली उजागर कर रहा है। पंचायतघर की बदहाल स्थिति विकास के दावों की हवा निकाल रहा है।

क्षेत्रवासियों के अनुसार कई बार बदहाल हालत में पहुंच चुके पंचायत घर को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। ग्रामीणों ने तत्काल पंचायत घर को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।