Breaking-News

बेतालघाट ब्लॉक में निरस्त हुए 236 राशन कार्ड
कई लोग फर्जी राशन कार्डों के सहारे ले रहे थे लाभ

गरमपानी : राशन कार्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया में आधार कार्ड लिंक ना होने पर बेतालघाट ब्लॉक में करीब 236 राशन कार्ड निरस्त हो चुके हैं। इसमें अधिकांश राशन कार्ड फर्जी बनाने के साथ ही कई लोग गांव छोड़ चुके हैं। राशन कार्ड निरस्त हो जाने से अब असल हकदार को सरकारी राशन का लाभ मिल सकेगा।

गरीब तथा असहाय लोगों के राशन पर डाका डाल राशन हड़पने वालों पर राशन कार्ड ऑनलाइन होने के साथ ही शिकंजा कसने लगा है। बेतालघाट ब्लॉक में ही अकेले करीब 236 राशन कार्ड निरस्त हो चुके हैं। विभागीय अधिकारियों की माने तो यह ऐसे राशन कार्ड थे जिन्हें फर्जी ढंग से बनाया गया था या फिर यह लोग गांव छोड़ चुके हैं कई लोगों की मौत भी हो चुकी है बावजूद इनके नाम पर राशन लेने का खेल जारी था। राशन कार्ड ऑनलाइन होने के साथ ही जब आधार कार्ड लिंक की शर्त रखी गई तो कई राशन कार्ड एक के बाद एक निरस्त होते चले गए। बेतालघाट ब्लॉक में कुल 10126 राशन कार्ड है जिसमें से 236 राशन कार्ड निरस्त हो चुके हैं ऐसे में असल हकदारों को राशन कार्ड का लाभ मिलेगा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो ब्लॉक में 51261 यूनिट दर्ज हैं जिनमें से अब राशन कार्ड निरस्त होने से 7111 यूनिट निरस्त हो चुके हैं। बेतालघाट ब्लॉक के पूर्ति निरीक्षक पुष्कर सिंह के अनुसार ब्लॉक के सभी गांवों में राशन कार्ड को ऑनलाइन किए जाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। राशनकार्ड निरस्त होने से असल हकदारों को भी लाभ मिलेगा।

सुविधा संपन्न लोगों ने भी बनाए अंतोदय व बीपीएल कार्ड

फर्जी ढंग से राशन कार्ड बनाए जाने का मामला गांवो में नया नहीं है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जी ढंग से राशन कार्ड तैयार कर लिए जाते हैं जिससे असल हकदार को सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पाता अब सरकारी राशन कार्डों के ऑनलाइन होने से काफी हद तक राशन कार्डों के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगा है। बताते हैं की पूर्व में राजनीतिक दबाव के चलते कई गांवों में एक ही परिवार के कई लोगों के राशन कार्ड बने। नियमों को ताक पर रख सुविधा संपन्न लोगों ने भी बीपीएल व अंत्योदय कार्ड तैयार कर लिए पर अब राशन कार्ड ऑनलाइन होने के लिए आधार लिंक होने से मामला खुल गया और कई राशन कार्ड निरस्त हो गए।