◾ टीएचआर व कूक्ड फूड की जगह बांटा जा रहा गेहूं व चावल
◾ फरवरी व मार्च महीने का वितरित होगा कोटा
◾आशा कार्यकर्ता सस्ता गल्ला की दुकानों से करेंगी उठान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रो में नौनिहालों तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं को राशन वितरण शुरु कर दिया गया है। फरवरी व मार्च महीने के राशन वितरण में नौनिहालों को एक किलो तीन सौ ग्राम गेहूं व चावल जबकि गर्भवती व धात्री महिलाओं को फरवरी का दो किलो गेहूं व चावल तथा मार्च का एक किलो आठ सौ ग्राम गेहूं चावल वितरित किया जा रहा है। प्रभारी सीडीपीओ बीना रावत के अनुसार सभी 131 आशा कार्यकर्ताओ ने सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान से राशन का उठान कर वितरण शुरु कर दिया है।
दरअसल आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत नौनिहालों व गर्भवती व धात्री महिलाओं को टेक होम राशन (टीएचआर) तथा कूक्ड फूड की जगह गेहूं व चावल वितरण की योजना तैयार की गई है। योजना के अनुसार राशन वितरण का जिम्मा बाल विकास विभाग के तहत कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों से राशन का उठान कर केंद्र में पहुंचाकर लाभार्थियों को राशन का वितरण करेंगी। योजना के तहत बेतालघाट ब्लाक के 131 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत नौनिहालों को एक किलो तीन सौ ग्राम गेहूं व चावल जबकि गर्भवती व धात्री महिलाओं को फरवरी का दो किलो गेहूं व चावल तथा मार्च महीने का एक किलो आठ सौ ग्राम गेहूं चावल वितरित किया जा रहा है। लाभार्थियों को फिलहाल दो माह का राशन वितरण शुरु कर दिया गया है। बाल विकास विभाग की सीडीपीओ बेतालघाट बीना रावत के अनुसार कार्यकर्ताओं को राशन वितरित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लॉक के सभी 131 केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा।