= अनियमितताओं की रिपोर्ट विभाग को भेजी
= खरीद व बिक्री के बिल भी नहीं उपलब्ध करा पाए कई मेडिकल स्टोर स्वामी
= ड्रग इंस्पेक्टर ने सीसीटीवी लगाने के साथ ही जल्द बिल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
(((दलिप सिंह नेगी/महेंद्र कनवाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
बाजार क्षेत्र में ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान मेडिकल स्टोर स्वामियों को सीसीटीवी लगाने, एक्सपायरी बॉक्स तथा दवाओं के खरीद व बिक्री के बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। दुकानों में मिली अनियमितताओं की रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है।
सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में करीब छह मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। मेडिकल स्टोर स्वामियों से दवाओं की खरीद व बिक्री के बिल मांगे पर कई दुकानदार बिल उपलब्ध नहीं करा सके। इस पर जल्द बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए वहीं कुछ दुकानों में अनियमितता मिली जिस पर विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। सीसीटीवी लगाने तथा एक्सपायरी दवाओं के लिए अलग से बॉक्स बनाने के निर्देश दिए गए। ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट के अनुसार कई दुकानो में डब्बे में ही एक्सपायरी दवाई रखी मिली जिस पर उन्हें अलग से बॉक्स बनाने के निर्देश दिए गए हैं वहीं अनियमितताओं की रिपोर्ट भी विभाग को भेज दी गई है।