= जगह-जगह खस्ताहाल होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ा
=ओवरलोड वाहनों से भूधंसाव की जद में आने लगे हैं कलमठ
(((शेखर दानी की रिपोर्ट)))
रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग विभागीय अनदेखी से खस्ताहाल होता जा रहा है। ओवरलोड ले कर दौड़ रहे डंपर मोटर मार्ग के लिए अभिशाप बन रहे हैं। कलमठ के ध्वस्त होने से अब मोटर मार्ग के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है।
रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जगह-जगह गड्ढे बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। ओवरलोड ले कर दौड़ रहे डंपरो से अब मोटर मार्ग के अस्तित्व पर ही संकट मंडराने लगा है। कई जगह कलमठ खतरे की जद में आ गए हैं। बावजूद विभागीय अधिकारी कुंभकरणीय नींद में है। आवाजाही में खतरा बना हुआ है। गांव के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर हैं। बेतालघाट क्षेत्र के व्यापारी खरीदारी को रामनगर काशीपुर इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं पर मार्ग की खस्ता हालत से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आवाज उठाने के बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही जिससे अब लोगों का पारा चढ़ने लगा है। लोगों ने चेताया है कि यदि जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर सड़क पर उतर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।