breaking-news

= 600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होना है बढेरी बैराज
= बैराज के आसपास स्टोन क्रेशर स्थापित किए जाने की सुगबुगाहट
= ग्रामीणों का ऐलान स्टोन क्रेशर लगा तो होगा आंदोलन

(((विशेष संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट)))

नैनीताल जिला मुख्यालय व बेतालघाट के आसपास के गांवों को पेयजल आपूर्ति के लिए बढेरी क्षेत्र में बन रहे बैराज की तैयारियां जोरों पर है पर समीप ही स्टोन क्रेशर निर्माण की सुगबुगाहट बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है। ग्रामीणों की माने तो स्टोन क्रेशर लगने से बैराज नुकसान की जद में आ सकता है सरकार के 600 करोड़ की लागत से बन रहे बैराज का अस्तित्व भी संकट में पड़ने की आशंका है।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बढेरी बैराज निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं। पर ग्रामीणों की मानें तो समीप ही स्टोन क्रेशर निर्माण की भी तैयारियां की जा रही है जिससे भविष्य में 600 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बढेरी बैराज को नुकसान होने की संभावना है एक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी नैनीताल जिला मुख्यालय समेत बेतालघाट व ताडी़खेत ब्लाक के गांवों में पानी आपूर्ति का खाका खींच निर्माण कार्य की प्रगति तेज करने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर स्टोन क्रेशर निर्माण की तैयारियां की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक और सरकार करोड़ों रुपया खर्च कर बडेरी बैराज तथा पर्यटन गतिविधि को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी ओर स्टोन क्रेशर स्थापित किया जा रहा है जो निंदनीय है ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर ना लगाए जाने की मांग उठाई है साथ ही कहा है कि यदि स्टोन क्रेशर लगाया गया तो राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिल स्टोन क्रेशर निर्माण पर विरोध जताया जाऐगा। कहा कि बडेरी बैराज से जिला मुख्यालय नैनीताल समेत सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा वहीं पर्यटन गतिविधि बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।