= सुरक्षा दीवार के साथ ही गेट लगाए जाने की उठाई मांग
= गेट व चारदीवारी ना होने से सांस्कृतिक मंच को खतरा

(((हरीश कुमार/कुबेर सिंह जीना/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर थुआ ब्लॉक क्षेत्र में सांस्कृतिक मंच के चारों ओर सुरक्षा दीवार व मुख्य गेट निर्माण की मांग उठने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा दीवार व गेट न होने से भवन को भी खतरा है। ग्रामीणों ने तत्काल चारदीवारी निर्माण की मांग की है।
थुआ ब्लाक क्षेत्र में लाखों की लागत से वर्षों पूर्व सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया गया तमाम कार्यक्रम इसी संस्कृतिक भवन में किए जाते हैं। पर अब सांस्कृतिक मंच की हालत खराब होती जा रही है। सुरक्षा दीवार ना होने से भवन को भी खतरा बढ़ रहा है। वहीं मुख्य गेट ना होने से जंगली जानवर भी सांस्कृतिक मंच तक पहुंच जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सांस्कृतिक मंच के चारों ओर सुरक्षा दीवार के साथ ही गेट लगना आवश्यक है ताकि भविष्य में भी सांस्कृतिक मंच सुरक्षित रहें और गांव के लोगों का इसका लाभ मिल सके। गांव के लोगों ने सांस्कृतिक मंच के चारों ओर चारदीवारी तथा गेट निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है।