= बरसाती नाली चौक, कलमठ बंद, पानी दुकानों में घुस रहा
= व्यापारियों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
= सुध न लेने पर आंदोलन का ऐलान
(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
बरसात नजदीक होने के बावजूद अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसाती नाली बंद पड़ी है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुयालबाडी़, सुयालखेत आदि तमाम बाजारों में बरसात का पानी लोगों की दुकानों में घुस रहा है जिससे सामान खराब होने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभागीय लापरवाही जोरों पर है। बारिश होने पर राजमार्ग तलैया में तब्दील हो जा रहा है। सुयालबाडी़, सुयालखेत, नैनी पुल आदि तमाम बाजारों में बरसाती पानी आफत बन गया है। मुसलाधार बारिश होने पर बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों की ओर रुख कर रहा है जिससे काफी लोगों तथा व्यापारियों का सामान बर्बाद हो जा रहा है। व्यापारी खुद के खर्चे से नाली सफाई कराने में जुटे हुए हैं पर संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि कई बार आवाज उठाई गई पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री मदन सुयाल ने एनएच विभाग से तत्काल बरसाती नाली व बंद पडे़ कलमठ खोले जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।