◾नाली व कलमठ बंद होने से परेशानी झेल रहे खैरना के वासिंदे
◾ कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
◾जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बारिश शुरु होते ही खैरना बाजार क्षेत्र के बाशिंदों के लिए कई मुसीबतें खड़ी हो जाती है। कलमठ व बरसाती नाली बंद होने से बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों तक पहुंच गया। हाईवे भी तलैया में तब्दील रहा। आवाजाही करने वाले लोगों व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

खैरना बाजार क्षेत्र के वाशिंदे एनएच प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। बारिश होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों की चिंताएं बढ़ जाती हैं। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए तमाम समस्याएं खड़ी कर दी। बाजार क्षेत्र में बनी बरसाती नाली व कलमठ बंद होने से बारिश का पानी दुकानों व घरों तक जा पहुंचा। हाईवे पर भी जगह-जगह जलभराव हुआ। स्कूली बच्चों व पैदल आवाजाही कर रहे राहगीरों को भी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद एनएच प्रशासन अनदेखी पर आमादा है जिससे बारिश में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय अनिल बुधलाकोटी, दुर्गा सिंह बिष्ट, दीप राज, राकेश जलाल, गजेंद्र नेगी, कैलाश कांडपाल आदि लोगों ने बाजार क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर एनएच प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।