= नाली सफाई व बंद पड़े कलमठों को खोले जाने का शुरू होगा कार्य
= बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसने से होती है दिक्कत
= पुलिस प्रशासन को साथ लेकर अभियान चलाएगा एनएच विभाग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना बाजार में बनी बरसाती नाली अतिक्रमण से मुक्त होगी। बरसाती पानी की निकासी को बंद कलमठों को भी खोला जाएगा। अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संबंधित विभाग जल्द ही अभियान चलाएगा ताकि बरसात में क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
गरमपानी खैरना बाजार बाजार में बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार के दोनों और लाखों करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई। बरसाती नाली पर अतिक्रमण होने से नालियां जगह-जगह बंद पड़ी है वही कलमठ भी बंद हो चुके हैं। बीते वर्ष.अक्टूबर में हुई बारिश से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों के घरों में बरसात का पानी के साथ मलबा घुस गया जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा। अब लोगों को बरसात में होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए एनएच प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है। छोटी मशीन से नाली की सफाई की जाएगी जबकि लोडर मशीन से बंद पड़े कलमठों को खोला जाएगा। नाली को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा इसके लिए बकायदा पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। एनएच विभाग के अवर अभियंता केएस बोरा के अनुसार जल्द ही कार्य शुरू होगा।