◾ प्रशासन चलाएगा अभियान, होगी कार्रवाई
◾सेठी पुल के आसपास हो रहे खनन पर हरकत में प्रशासन
◾ एसडीएम बोले – सख्ती से लगाया जाएगा अंकुश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के सेठी क्षेत्र में स्थित सेठी पुल के आसपास बडे़ पैमाने पर हो रहे अवैध खदान पर अब प्रशासन खनन तस्करों पर शिंकजा कसेगा। अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। एसडीएम कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा के अनुसार छापेमारी अभियान चला खनन करने वालों पर कडी़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सेठी पुल के आसपास अवैध खनन में लिप्त खनन तस्करों की अब खैर नहीं है। पुल के आसपास नदी क्षेत्र में बडे़ पैमाने पर खदान कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे खनन तस्करों पर शिंकजा कसा जाएगा। खनन तस्करों की सक्रियता बढ़ने से प्रशासन हरकत में आ गया है। एसडीएम पारितोष वर्मा के अनुसार खनन पर अंकुश को छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। कडी़ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। साफ कहा की अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरअसल खनन प्रतिबंधित होने के बावजूद सेठी पुल के आसपास खनन तस्करो का खुलेआम अवैध रेत का काला कारोबार खूब फलफूल रहा है। नदी क्षेत्र में लगे अवैध रेत के अनगिनत ढेर धड़ल्ले से हो रहे काले कारोबार की पुष्टि कर रहे हैं।