= गंदगी निस्तारण की ठोस व्यवस्था न किए जाने से लोगों में गुस्सा
= कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
= हर वर्ष शुल्क वसूलने के बावजूद क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का आरोप
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लगातार उपेक्षा किए जाने से परेशान अब व्यापारियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंचने लगा है जिला पंचायत नैनीताल पर उपेक्षा का आरोप लगा व्यापारियों ने आंदोलन की रणनीति तैयार किए जाने की चेतावनी दी है। दो टूक कहा कि लंबे समय से गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई जा रही है बावजूद जिला पंचायत के अधिकारियों की कुंभकरणीय नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार में गंदगी एक बड़ी समस्या बन चुकी है जिला पंचायत नैनीताल प्रतिवर्ष व्यापारियों से शुल्क वसूलता है बावजूद सुविधाएं शून्य है। स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि जिला पंचायत एक अदद गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय तक नहीं कर पा रही। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद जिला पंचायत के अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। व्यापारियों ने जिला पंचायत से कूडा़ वाहन गरमपानी खैरना बाजार तक भिजवाने की भी मांग उठाई है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।बावजूद हमेशा अनदेखी की जा रही है। व्यापारी नेता गजेंद्र नेगी, विरेंद्र बिष्ट, कन्हैया लाल साह, हरीश चंद्र, दीपक सिंह बिष्ट, दलीप गोस्वामी, पंकज नेगी, नंदन सिंह, विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि व्यापारियों ने तत्काल गंदगी निस्तारण को व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि यही हालात रहे तो फिर जिला पंचायत के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।