🔳गरमपानी से वाहन लेकर पहुंचे व्यक्ति को दिए गए कई सिलिंडर
🔳स्थानीय लोगों ने आए दिन इसी जगह सिलेंडर उतारने पर जताया तस्करी का अंदेशा
🔳कार्रवाई पर जोर दे उठाई जांच की मांग
🔳गैस गोदाम प्रभारी बोले – निवेदन किया होगा तभी दिए गए सिलेंडर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में गरमपानी से वाहन लेकर पहुंचे एक ही व्यक्ति को कई रसोई गैस सिलेंडर दिए जाने पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है। रसोई गैस की खुली कालाबाजारी का आरोप लगा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। व्यापारियों के अनुसार बेतालघाट के वाहन से एक साथ कई सिलेंडर उतार उपभोक्ताओं के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

लंबे समय से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी मामला जोर पकड़ता जा रहा है। कालाबाजारी में लिप्त तस्कर अनगिनत रसोई गैस सिलेंडर उतार क्षेत्र में गैस का संकट पैदा कर पंद्रह सौ रुपये तक की ऊंची कीमतों पर बिक्री कर रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुरुवार को बेतालघाट गैस गोदाम से थापली व आसपास के अन्य गांवों से सिलेंडर बांट वापस लौट रहे वाहन से भुजान क्षेत्र में गरमपानी से वाहन लेकर पहुंचे एक व्यक्ति को अनगिनत सिलेंडर दिए जाने पर क्षेत्रवासियों ने रोष जताया। व्यापारी नेता सुनील मेहरा ने आरोप लगाया की कालाबाजारी चरम पर पहुंच चुकी है। सरकारी वाहन से भी नियमों की धज्जियां उड़ा सिलेंडर उतारे जा रहे हैं। कहा की जब गरमपानी क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार गोदाम से वाहन भेजा जाता है तो दूसरे गांव की आपूर्ति के वाहन से गरमपानी क्षेत्र से वाहन लेकर भुजान में सिलेंडर लिया जाना समझ से परे है। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई करने तथा कालाबाजारी पर सख्ती से अंकुश लगाने की पुरजोर मांग उठाई है। गैस गोदाम बेतालघाट के प्रभारी मोहन चंद्र कांडपाल के अनुसार निवेदन किया गया होगा तभी सिलेंडर दिए गए होंगे। दावा किया की महज पांच सिलेंडर दिए गए हैं।