◾संदिग्ध स्कूटी सवार के मंदिर में प्रवेश की हुई पुष्टी
◾पुलिस ने तेज की स्कूटी सवार की तलाश
◾चौकी प्रभारी ने किया जल्द खुलासे का दावा
◾खीनापानी स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र में दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना के खुलासे को क्वारब पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हाइवे पर स्थित दुकानो में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई है। पुलिस का शक एक स्कूटी सवार पर भी गहरा गया है। क्वारब चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्या के अनुसार जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

हाइवे पर खीनापानी क्षेत्र में स्थित दुर्गा मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर दो छत्र, घंटियां व दानपात्र में रखी नगदी उड़ा डाली। सुबह जब स्थानीय मोहन सिंह पूजा पाठ को मंदिर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना आसपास के लोगो के साथ ही क्वारब पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरु की। मंगलवार को चौकी प्रभारी क्वारब बालकृष्ण आर्या की अगुवाई में पुलिस टीम ने हाइवे पर स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पुलिस के अनुसार मंदिर में एक स्कूटी सवार के जाने की पुष्टी हुई है। पुलिस का शक स्कूटी सवार पर गहरा गया है। चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्या के अनुसार मामले के खुलासे को जांच तेज कर दी गई है। स्कूटी सवार की भी तलाश की जा रही है। दावा किया की जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।