◾जगह जगह उखड़ने से रपट रहे बाइक सवार
◾ग्रामीणों ने उठाई गुणवत्ता विहीन पेंचवर्क कार्य हटाने की मांग
◾मटीला – सुनियाकोट मोटर मार्ग पर बजट ठिकाने लगाने पर चढ़ा है ग्रामीणों का पारा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सुनियाकोट मटीला मोटर मार्ग पर करोड़ों रुपये की लागत से किए जाने वाले पेंचवर्क कार्य के पहले चरण में ही गुणवत्ता की हकीकत सामने आ गई। ग्रामीणों के आक्रोशित होने के बाद उन्हें बरगलाने की कोशिश भी की गई पर ग्रामीणों ने एक न सुनी। अब गुणवत्ता विहीन पेचवर्क कार्य खतरे का सबब बन गया है। बजट ठिकाने लगाने को शुरुवाती चरण में किया गया पेंचवर्क दम तोड़ गया है। बाइक व अन्य वाहनों के रपटने से बढ़ीं घटना का भी अंदेशा है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन कार्य तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई है‌‌। चेतावनी दी है की यदि गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया तो धरना शुरु किया जाएगा।
दरअसल सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग पर 1.30 करोड़ रुपये की भारी भरकर लागत से पेंचवर्क का कार्य शुरू ही हो सका था कि ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन कार्यों का आरोप लगा कार्य रुकवा दिया। बीते बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन शर्मा ने मोटर मार्ग पर किए जा रहे पैचवर्क का औचक निरीक्षण किया। मौके पर किए जा रहे कार्य पर गहरी नाराजगी जताई। तत्काल कार्य रोकने के निर्देश संबंधित विभाग के अवर अभियंता सूरज कोहली को दिए। राजस्व निरीक्षक को तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा। गुणवत्ता विहीनकार्यों को देख संयुक्त मजिस्ट्रेट का भी पारा चढ़ गया था। तकनीकी टीम से भी जांच कराने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। साफ कहा कि गुणवत्ताविहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि एक ओर पेंचवर्क किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर से गुणवत्ता विहीन कार्यों की परतें उखड़ने लगी हैं। ग्रामीणों ने सरकारी बजट को ठिकाने लगाने का भी आरोप लगाया। अब पहले चरण में लगभग 800 मीटर दायरे में किया गया कार्य ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन चुका है। बाइक सवारों वह चौपहिया वाहनों के रपटने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि रमेश सिंह भंडारी ने पूर्व में 800 मीटर दायरे में किए गए गुणवत्ता विहीन पेंचवर्क को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर धरना शुरू किया जाएगा।