🔳भोर्या बैंड के बाद अब रामगाढ़ क्षेत्र में उखड़ा पेंचवर्क
🔳गुणवत्ताविहीन पेंचवर्क उखड़ने से आवाजाही हुई खतरनाक
🔳भारी-भरकम बजट के बावजूद नहीं हो रहा लाइफ लाइन की हालत में सुधार
🔳अधिकारियों की अनदेखी पर क्षेत्रवासियों ने जताई नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गुणवत्ताविहीन कार्यों की परतें दिन प्रतिदिन उधड़ते जा रही हैं। आवाजाही में यात्रियों को राहत दिलाने के लिए जगह जगह किया गया पेंचवर्क कार्य दम तोड़ने लगा है। भोर्या बैंड़ के बाद अब रामगाढ़ क्षेत्र में भी पेंचवर्क तहस नहस हो गया है। कुछ दिन पहले किए गए कार्य के दम तोड़ जाने से आवाजाही खतरनाक हो गई है। पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया की अफसरों की अनदेखी का फायदा उठाकर गुणवत्ता से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है।
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन पर अफसरों की अनदेखी भारी पड़ते जा रही है। हाइवे की मरम्मत के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत किया है बावजूद हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे। कुछ स्थानों पर आवाजाही सुगम किए जाने को पेंचवर्क किया गया पर वह भी दम तोड़ने लगा है। अतिसंवेदनशील भार्या बैंड़ के बाद अब रामगाढ़ क्षेत्र में भी पेंचवर्क उखड़ने से गुणवत्ता की पोल खुल गई है। पेचवर्क के जवाब दे जाने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। लगातार कार्यो के दम तोड़ जाने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय विरेन्द्र सिंह बिष्ट, पंकज नेगी, विक्रम सिंह, दीवान सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया है की गुणवत्ताविहीन कार्य कर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है‌ समुचित बजट उपलब्ध होने के बावजूद महत्वपूर्ण हाइवे बदहाल है। व्यापारी कुलदीप सिंह खनायत, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, आनंद सिंह, मनोज नैनवाल, राकेश जलाल आदि ने हाइवे पर गुणवत्तायुक्त कार्य करवाए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर एनएच प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।