🔳अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
🔳आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
🔳चौकी प्रभारी ने किया अभियान जारी रखने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गांवो में शराब तस्करी पर शिकंजा कसने को क्वारब पुलिस ने अभियान शुरु कर दिया गया है। विशेष अभियान चलाकर तवालेख मंदिर के सामने शराब तस्कर को अवैध 96 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा।
क्वारब पुलिस की टीम ने रविवार को चौकी प्रभारी गोविंदी टम्टा की अगुवाई में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान तवालेख क्षेत्र में ऐड़ी मंदिर के समीप एक व्यक्ति को रोका गया। पुलिस को देख व्यक्ति सकपका गया। तलाशी लेने पर उसके बैग से अवैध 96 देशी पव्वे अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। चौकी प्रभारी गोविंदी टम्टा के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। मादक तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान आंनद राणा व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।