Breaking-News

बिगड़ती जा रही परिवार की आर्थिक स्थिति
= जल्द लंबित वेतन भुगतान न होने पर आंदोलन का ऐलान

(((विरेन्द्र बिष्ट/पंकज भट्ट/शेखर दानी की रिपोर्ट)))

लिफ्ट सिंचाई पंप आपरेटर छह माह से वेतन को तरस रहे है।वेतन के लाले पड़ जाने से पंप आपरेटरों के आगे आर्थिक संकट भी पैदा हो गया है।लगातार बिगड़ रही स्थिति पर आपरेटर परेशान है।जल्द लंबित वेतन दिए जाने की मांग उठाई है।चेतावनी दी है की जल्द भुगतान न किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।
कोसी नदी से तमाम गांवो के किसानों के खेतो तक पानी पहुंचाने को बनी लिफ्ट सिंचाई योजना में कार्यरत बेतालघाट व रामगढ़ ब्लाक के करीब बीस से ज्यादा पंप आपरेटरो को बीते छह माह से वेतन ही नसीब नहीं हो सका है। वेतन न मिलने से परिवार के आगे भी आर्थिक संकट खडा़ हो गया है।आरोप है की कई बार वेतन की गुहार लगाए जाने के बावजूद सुनवाई नही हो रही।छह माह से वेतन न मिलने से परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है पर कोई सुध लेवा नही है।पंप आपरेटर संगठन के अध्यक्ष दीवान सिंह के अनुसार आपरेटर पूरे मनोयोग से कार्य करते है बावजूद समय पर वेतन नही मिल रहा।मनोहर सिंह,योगेश सिंह,देवेन्द्र सिंह,मनोज सिंह,राजेंद्र सिंह,पनीराम आदि कर्मियो ने वेतन न मिलने पर रोष जताया है।दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द लंबित वेतन भुगतान नही किया गया तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।