= उपनल के तहत विभाग में समाहित करने तथा समान कार्य समान वेतन दिए जाने की लगाई गुहार
= किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री भगत से आवास पर की मुलाकात
(((हरीश चंद्र/फिरोज अहमद/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
सिंचाई पंपिंग योजनाओं में कार्यरत पंप ऑपरेटरों ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात कर उपनल के तहत विभाग में समाहित करने तथा समान कार्य समान वेतन दिए जाने की गुहार लगाई। कैबिनेट मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व बेतालघाट मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह बोहरा के नेतृत्व में बेतालघाट ब्लॉक के करीब 24 से ज्यादा पंप ऑपरेटर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से मिले। कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंप बताया कि पिछले बीस वर्षों से भी अधिक समय से पूरे मनोयोग से पंपिंग योजनाओं में कार्यरत हैं। समय पर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाता है। ब्लॉक में करीब 24 योजनाएं हैं। सभी पंप ऑपरेटर ठेकेदारी प्रथा के तहत कार्य कर रहे हैं। पंप ऑपरेटरों ने उपनल के तहत विभाग में समाहित करने के साथ ही समान कार्य समान वेतन भी लागू करने की गुहार लगाई। कैबिनेट मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्ष दलीप सिंह बोहरा ने भी कैबिनेट मंत्री से मामले को गंभीरता से लेने की मांग की। इस दौरान दीवान सिंह, देवेंद्र सिंह, चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, केदार सिंह, दया किशन, कुंदन लाल, चंद शेखर, मुकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, योगेश, बालम सिंह, मनोहर सिंह, दयाल चंद्र, मनोज आदि मौजूद रहे।