◾ लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
◾बिगड़ती जा रही कार्मिकों की आर्थिक स्थिति

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक की सिंचाई पंप योजनाओं में कार्यरत पंप ऑपरेटरों ने पिछले एक वर्ष से मानदेय न मिलने से गहरी नाराजगी जताई है। संगठन से जुडे़ पदाधिकारियों ने मानदेय न मिलने पर रोष जताया है। जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में नलकूप खंड रामनगर के अधीन पंपिंग योजनाओं से खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जाता है। ब्लॉक की विभिन्न योजनाओं में लगभग चालीस से ज्यादा कार्मिक कार्यरत हैं। कार्मिकों का आरोप है कि बीते एक वर्ष से विभाग ने मानदेय का भुगतान नहीं किया है जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ते जा रही है। कई बार आवाज उठाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। संगठन के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के अनुसार कार्मिक पूरे मनोयोग से अपने कार्यों को करते हैं पर मानदेय उपलब्ध नहीं कराया जा रहा जिससे लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। एक वर्ष से भुगतान ना होने से कार्मिक परेशान हो चुके हैं। संगठन अध्यक्ष दीवान सिंह, ललित मोहन दानी, राजेंद्र सिंह, खुशाल सिंह, भूपाल गडिया, चंदन सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने तत्काल लंबित मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।