🔳 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने मंच पर भाजपाईयों के बैठने पर जताई आपत्ति
🔳 जिम्मेदार अफसरों के न पहुंचने पर भी जताया रोष
🔳 ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान को सौंपे शिकायती पत्र
🔳 तहसीलदार ने कई समस्याओं का किया मौके पर निस्तारण
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
श्री कैंची धाम तहसील व ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित तहसील में तहसील दिवस पर बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं छाई रही। कई समस्याओं को मौके पर निस्तारित कर दिया गया जबकि अन्य के समाधान का भी प्राथमिकता से समाधान का भरोसा दिलाया गया। बेतालघाट में मंच पर भाजपाईयों के बैठने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई।
मंगलवार को बेतालघाट में तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने कई समस्याएं उठाई। जल जीवन मिशन योजना से पानी उपलब्ध न होने, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, मोटर मार्गों की बदहाली, माइनिंग टीम के सचल दल दस्ते की कार्यप्रणाली का मुद्दा जोर-शोर से उठा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शेखर दानी ने तहसील दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं के मंच पर बैठने पर गहरी नाराजगी जताई। विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर भी रोष जताया। आरोप लगाया की विभागीय अधिकारी गांवों की उपेक्षा पर आमादा हो चुके हैं। तहसील दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में पहुंचने की जहमत नहीं उठा है। इससे साबित होता है की अफसर एसी लगे कमरों में बैठकर ही राजकाज चलाने चाहते हैं जिसका खामियाजा आमजन भुगत रहा है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली की निंदा की। मामले में कार्रवाई पर जोर दिया। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी ने अनुपस्थित अधिकारियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कहकर जनप्रतिनिधियों को शांत कराया। लंबित समस्याओं के प्राथमिकता से समाधान का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान उप-शिक्षा अधिकारी राशि बुधलाकोटी, अनीता सक्सेना, डा. ललित जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, तारा भंडारी, गोपाल जैडा, दयाल दरमाल, दिनेश सिंह बिष्ट, प्रेरणा बुंगला, हिमांशु तिवारी, राजेंद्र सिंह, विनोद जोशी, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।