Breaking-News

बरसाती मौसम से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
मुख्य पेयजल व्यवस्था चरमराने पर सार्वजनिक टैंकरों पर निर्भर रहते हैं स्थानीय लोग

(((फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

बरसाती मौसम आने के साथ ही अब बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक पेयजल टंकियों की सफाई व कीटनाशक का इस्तेमाल किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्रवासियों ने बीमारियों की रोकथाम को ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।
जल जनित रोगों से बचने के लिए क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक पेयजल टैंकों की सफाई की मांग जोर पकड़ती जा रही है। क्षेत्र में करीब दो तीन सार्वजनिक टैंक हैं जिनकी लंबे समय से सफाई नहीं हो सकी है। ऐसे में अब बरसाती मौसम आने पर मुख्य पेयजल लाइनों में व्यवस्था चरमराने पर क्षेत्र के लोग इन्हीं सार्वजनिक टेंकों पर निर्भर रहते हैं। यदि समय पर सार्वजनिक टैंकों की सफाई व कीटनाशक का इस्तेमाल कर लिया जाए तो काफी हद तक पेयजल आपूर्ति चरमराने पर इन टैंको से मदद मिल सकती है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द टैंकों की सफाई कर उन्हें कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं किया गया तो संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।