🔳जल्द मांगे न माने जाने पर बाजार बंद कर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
🔳क्षेत्र के टैक्सी संचालक भी पहुंचे आंदोलन स्थल
🔳मांगों की अनदेखी किए जाने पर जताई गहरी नाराजगी
🔳 मटीला गांव में बीडीसी प्रतिनिधि की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

विभागीय अधिकारियों की वादाखिलाफी से नाराज होकर भूख हड़ताल पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मटीला के समर्थन में अब व्यापारी व टैक्सी संचालक भी उतर आए है। विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती व मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग को लेकर शुरु हुई भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। आंदोलन को दो दिन बीत जाने के बावजूद अधिकारियों के सुध न लिए जाने पर ग्रामीणों ने रोष जताया। जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी ।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे मटीला क्षेत्र के बीडीसी प्रतिनिधि रमेश सिंह भंडारी पूर्व में दी गई चेतावनी के तहत बीते मंगलवार से गांव में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। गुरुवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल काकड़ीघाट ईकाई अध्यक्ष काकड़ीघाट गोपाल सिंह कनवाल ने भी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। क्षेत्र के टैक्सी संचालकों ने भी समर्थन का ऐलान कर दिया है। काकड़ीघाट ईकाई के अध्यक्ष गोपाल सिंह कनवाल ने कहा की स्कूलों में शिक्षकों व गांव की सड़क को दुरुस्त करने की मांग एकदम जायज है अधिकारी लगातार गांवों की उपेक्षा पर आमादा है जिससे अब गांव के लोगों को भूख हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ रहा है। साफ कहा की जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो फिर क्षेत्र के बाजार बंद कर आंदोलन तेज किया जाएगा। आसपास के गांवों की दर्जनों महिलाओं ने भी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर रमेश सिंह भंडारी के साथ भूख हड़ताल में भागीदारी की। इस दौरान देवेंद्र फर्त्याल, हेमंत मेहरा, श्याम परिहार, सरिता देवी, माधवी, मुन्नी, हेमा, खष्टी, उमा, शांति, धर्मानंद सती, राम सिंह परिहार, योगेश परिहार, लक्ष्मण परिहार आदि मौजूद रहे।