◾जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए यात्री
◾ कदम कदम पर बदहाल हालत में है सुरक्षित यातायात को लगाए गए क्रश बैरियर
◾ करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए क्रश बैरियरो की बदहाली से व्यापारियों में रोष

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

हाईवे पर सुरक्षित यातायात को लगाए गए क्रश बैरियर खुद की सुरक्षा को तरस गए हैं। जगह-जगह खस्ता हालत में पड़े क्रैश बैरियरो से व्यापारियों में गहरी नाराजगी है। व्यापारियों ने संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने करोड़ों रुपयों की लागत से लगाए गए क्रश बैरियरो की दुर्दशा को सरकारी धन की बर्बादी करार दिया है।
हाईवे पर निगलाट, कैंची, पाडली, रातीघाट, दोपांखी आदि क्षेत्रों में सुरक्षित यातायात को हाईवे किनारे करोड़ों रुपए की लागत से क्रश बैरियर लगाए गए। विभागीय अनदेखी व लापरवाही के चलते जगह-जगह क्रश बैरियर बदहाल हालत में पड़े हुए हैं। कई जगह क्रश बैरियर हवा में झूल रहे हैं तो कई जगह झाड़ियों में दफन होने को तैयार हैं। स्थानीय लोग कई बार क्रश बैरियरो को दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, पंकज नेगी, विरेंद्र बिष्ट, हरीश कुमार, महिपाल सिंह, पूरन लाल साह, फिरोज अहमद, हरीश चंद्र, पंकज भट्ट, मनोज नैनवाल, महेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह बिष्ट आदि ने विभागीय अनदेखी पर नाराजगी जताई है। व्यापारियों ने हाईवे किनारे लगाए गए क्रश बैरियरो को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है ताकि दुर्घटनाओं में कुछ हद तक अंकुश लग सके।