◼️कुछ माह पूर्व वाहन के दुर्घटना हो जाने के बाद स्थिति जस की तस

◼️कोई सुध लेवा नहीं, आवाजाही करने वालों पर मंडरा रहा खतरा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

  • अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में पुल पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। आवाजाही कर रहे लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर है।हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में रामगाढ़ नदी पर बने पुल पर कुछ दिन पूर्व एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सुरक्षात्मक कार्य धराशाई हो चुके हैं। कई दिन बीत जाने के बावजूद आज तक सुरक्षात्मक कार्यों को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई गई है। जिस कारण उस जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। रात के वक्त खतरा दोगुना हो जा रहा है। सुरक्षात्मक कार्यों के धराशाई होने के बावजूद संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा है। जिससे लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। आवाजाही करने वाले लोगों का कहना है कि रामगाढ़ पुल पर आवाजाही करने में खतरा बना हुआ है। बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। ऐसा लगता है मानो संबंधित विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। लोगों ने तत्काल ध्वस्त हो चुके सुरक्षात्मक कार्यों को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।