🔳तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बीडीसी व कार्मिको को दी गई अहम जिम्मेदारी
🔳योजनाओं के सही क्रियान्वयन के बताए गए तौर तरीके
🔳हिमालयन एनवायरमेंट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी देहरादून के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
क्षेत्र पंचायत सदस्यों व कार्मिको को तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। मास्टर ट्रेनर नीरज ठाकुर ने पंचायती राज व्यवस्था की नौ थीम विस्तार से जानकारी दी। जनकल्याणकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन के तौर तरीके बताए।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ब्लॉक सभागार बेतालघाट में हिमालयन एनवायरमेंट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी देहरादून के तत्वावधान में हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पंचायत के कार्मिको को ई ग्राम स्वराज योजना, सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण, ग्राम पंचायत विकास योजना के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर नीरज ठाकुर ने पंचायती राज व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। बताया की पंचायत प्रतिनिधि व कार्मिक बेहतर तालमेल से कार्य कर पंचायतों को मजबूत कर सकते हैं। इसके लिए जनप्रतिनिधियों व कार्मिको को योजनाओं की पूरी जानकारी होना भी जरुरी है। पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन के तौर तरीके भी बताए गए। ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों ने ब्लॉक से संचालित योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान सहायक खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार, ग्राम्य विकास विभाग के वरिष्ठ सहायक नवीन पुरी, चंदन कुमार, किस्मत, किरन विश्वकर्मा समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।