= बॉर्डर पर स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम मुस्तैद
= दो वाहनों से पहुंचे लोगों को भेजा गया वापस

(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। बिना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के किसी को भी पहाड़ चढ़ने नहीं दिया जा रहा है। पुलिसकर्मी बिना जांच पहुंचने वालों को बैरंग लौटा दे रहे हैं।
भुजान क्षेत्र में लगे आरटीपीसीआर शिविर में पहाड़ आवाजाही कर रहे लोगों की एक-एक कर स्वैब के नमूने जुटाए जा रहे हैं बिना जांच पहुंचने वालों को पुलिसकर्मी वापस लौटा दे रहे हैं। प्रभारी हरी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम गंभीरता से लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच कर रही है। बिना जांच बॉर्डर पर पहुंच रहे लोगों को वापस भेजा जा रहा है। गुरुवार को दो वाहनों में सवार लोगों को वापस भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सौ से अधिक लोगों की आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए।