= कल बेतालघाट के जीआइसी में लगेगा शिविर
= स्टॉल के माध्यम से दी जाएगी सरकारी योजनाओं की जानकारी
= न्याय पंचायतवार लगेंगे शिविर
(((दलिप सिंह नेगी/शेखर दानी/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
न्याय पंचायतवार बहुउद्देश्यीय शिविर का रोस्टर जारी कर दिया गया है। कल यानी मंगलवार को जीआइसी बेतालघाट में बहुउद्देश्यीय शिविर लगेगा। जिला विकास अधिकारी ने विभागों को स्टाल के माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए है।
जनसमस्याओं के समाधान को अब पुष्कर सिंह धामी सरकार गंभीर हो गई है। बकायदा इसके लिए न्याय पंचायतवार बहुउद्देश्यीय शिविर लगाए जाने के लिए रोस्टर तैयार कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए हैं। कल यानी मंगलवार को जीआइसी बेतालघाट परिसर में सुबह 11 बजे से बहुद्देशीय शिविर लगेगा। जिला विकास अधिकारी ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्राम विकास, समाज कल्याण, बाल विकास व महिला कल्याण तथा श्रम विभाग को स्टॉल लगाने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। स्टोलों के माध्यम से क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बहुउद्देशीय शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान भी होगा। इसके लिए जहां बेतालघाट में मंगलवार को जीआइसी परिसर में तो वही 7 अगस्त को रातीघाट न्याय पंचायत के जीआइसी घुना, 10 अगस्त को न्याय पंचायत घंघरेठी के विकास खंड कार्यालय बेतालघाट तथा 13 को न्याय पंचायत गरमपानी के महिला सभागार, 18 को न्याय पंचायत सिमलखा के जीआइसी सिमलखा तथा 26 अगस्त को न्याय पंचायत दाडी़मा के जीआइसी ऊंचाकोट में बहुउद्देश्यीय शिविर लगेगा।