= रातीघाट में लगा बहुउद्देश्यीय जनसुनवाई शिविर
= विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के गंभीरता से समाधान के निर्देश
= विभागीय कर्मचारियों ने स्टॉल के माध्यम से दी योजनाओं की जानकारी

(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट क्षेत्र में स्थित जीआइसी परिसर में लगे बहुउद्देश्यीय जनसुनवाई शिविर में मौके पर कई समस्याओं का निस्तारण किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक संजीव आर्या ने किया।
विद्यालय परिसर में लगे बहुउद्देश्यीय जनसुनवाई शिविर में आसपास के गांवों के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया। परिसर में ग्राम विकास, कृषि, उद्यान, जिला उद्योग, ग्रामीण विकास, आजीविका मिशन, समाज कल्याण, पशुपालन आदि विभागों के कर्मचारियों ने स्टॉल के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि विधायक संजीव आर्या ने ग्रामीणों की जनसमस्याएं जानी। समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विधायक ने लगभग 47 लाख रुपये की लागत से बकरी डिग्गी से घुना तक एससीपी मद से पेयजल योजना में स्रोत, पाइप लाइन व जलाशय निर्माण के कार्यो का लोकार्पण भी किया। दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। बाद में कोरोना रक्षा किट भी वितरित किए गए। इस दौरान ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी, आशा बिष्ट, ग्राम प्रधान जया किशोर, बीडीसी रुची आर्या, दिलीप सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह, प्रेमनाथ गोस्वामी अंकित साह, सुरेश जोशी,पुष्कर पनौरा,एनके आर्या आदि मौजूद रहे।